छत्तीसगढ़स्लाइडर

कोरोना रोकथाम के लिए गांवों के सभी रास्ते होंगे बंद… कलेक्टर ने जारी किए आदेश…

जगदलपुर: बस्तर जिले के गांवों में कोरोना नियंत्रण के लिए कलेक्टर रजत बंसल ने सभी पंचायतों को आदेश जारी करते हुए कहा है कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए अपने-अपने गांवों में सभी रास्तों को बंद करें। इस आदेश के बाद पंचायतों की तरफ से गांवों के मुख्य मार्ग पर बांस-बल्ली और खंभे लगाकर व अन्य साधन से रास्ते को सील किया जा रहा है।

कलेक्टर के आदेश में यह भी कहा गया है कि दो दिन के भीतर गांव के सभी रास्तों को सील करके इसकी फोटो भेजी जाए। अगर कोई पंचायत ऐसा नहीं करती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर के इस आदेश के बाद से ही सभी पंचायतों ने अपने-अपने गांव के मुख्य मार्ग को बाधित काना शुरू कर दिया है।

Back to top button