छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

पर्यटन को बढ़ावा देने नई पहल…बनाया जाएगा नवा रायपुर में 100 एकड़ में एम्यूज़मेंट पार्क…गंगरेल बांध टापू को किया जाएगा आइसलैंड की तरह डेवलप…

रायपुर। प्रदेश की भूपेश सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई पहल शुरू की है। इसके लिए नवा रायपुर में 100 एकड़ में एम्यूज़मेंट पार्क बनाया जा सकता है। साथ ही गंगरेल बांध को और डेवलप, डैम में क्रूज़ चलाने की तैयारी किया जाएगा। बांध के टापू को आइसलैंड की तरह डेवलप करने को भी लेकर चर्चा चल रही है।



इस संबंध में पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि इन सभी क्षेत्रों में विचार चल रहा है। थोड़ा वक्त लग रहा है लेकिन हमारी कोशिश जारी है। उन्होंने कहा कि पर्यटन को राज्य के आय का प्रमुख श्रोत बनाने की तैयारी है।
WP-GROUP

यह भी देखें : 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने छत्तीसगढ़ के आदिवासी कालाकारों से की मुलाकात…तस्वीर ट्विटर पर की शेयर…झांकी को पूरे देश में से जमकर मिली सराहना…

Back to top button
close