छत्तीसगढ़

छग विस : 27,298 लोगों को ही रोजगार दे पाई सरकार, 1135329 अभी भी बेरोजगार

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार पिछले चार वर्षों में सिर्फ 27298 बेरोजगारों को ही रोजगार दे पाई है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्रों में चार वर्षों में दर्ज बेरोजगारों की संख्या 11 लाख 62 हजार 627 है। छत्तीसगढ़ विधानसभा में सोमवार को शिक्षा एवं रोजगार मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने कांग्रेस विधायक धनेन्द्र साहू के प्रश्रों के लिखित जवाब में बताया कि प्रदेश में पिछले चार वर्षों में प्रदेश के विभिन्न रोजगार कार्यालयों में 11 लाख 62 हजार 627 बेरोजगारों ने अपना पंजीयन कराया है। इनमें 27 हजार 298 बेरोजगारों को नौकरी दी गई है। मंत्री श्री पाण्डेय ने बताया कि वर्ष 2014-15 से लेकर 2017-18 में 15 जनवरी 2018 तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्रों में उक्त बेरोजगारों ने पंजीयन कराया गया है।

Back to top button
close