
जगदलपुर। सुकमा जिले में बीती रात नक्सलियों ने 3 दिन पूर्व अपहृत ग्रामीण वेड़मा तमैया की धारदार हथियार से निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार लगभग 3 दिन पूर्व ग्राम भट्टीगुड़ेम स्थित वेड़मा तमैया के निवास पर 20-25 नक्सली आ धमके और उन्होंने तमैया को घर से बाहर निकाल बंदूक की नोक पर अगवा कर जंगल की ओर ले गए। नक्सलियों ने उस पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया। अपहृत तमैया का शव बीती रात पोटकपल्ली गांव के बाहर मुख्य मार्ग पर बरामद हुआ। शव के प्रथम दृष्टया अवलोकन से यह स्पष्ट होता है कि हत्या के पूर्व उसके साथ अमानवीय तरीके से मारपीट की गयी है।
शव के निकट एक परचा भी बरामद हुआ है जिसमें पुलिस को सहयोग करने का आरोप लगाया गया है।
यह भी देखें – कांग्रेस सरकार बनी तो नक्सली रिहा होंगे