छत्तीसगढ़स्लाइडर

नक्सलियों ने लगाया शमशान घाट में बैनर…कहा 15 अगस्त को न फहराए तिरंगा…

राजनांदगांव। नक्सलियों ने शमशान घाट में बैनर टांग क्षेत्र में दहशत फैला दिया हैं। नक्सलियों ने बैनर में लिखा है कि 15 अगस्त को तिरंगा न फहराया जाए। इस फरमान से ग्रमीण क्षेत्र के लोगों में भय का महौल उत्पन्न हो गया हैं।





WP-GROUP

तिरंगा फहराने के मामले में नक्सलियों द्वारा इसे ढोंग बताया गया हैं। वहीं इस फरमान को न मानने पर जल्द ही कोई घटना को अंजाम देने का दावा किया गया हैं। वहीं इस पूरे मामले की जांच लाल बाग थाना द्वारा की जा रही हैं।

यह भी देखें : 

विधानसभा में नेताजी ने छोड़ी इतनी ‘गंदी गैस’…कि स्थगित करनी पड़ी कार्यवाही…नाक दबाकर भागने लगे सदस्य…फिर चला आरोप-प्रत्यारोप का दौर…

Back to top button
close