
कोरबा। नौकरी दिलाने के नाम पर 90 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है, जिसकी शिकायत ठगी करने वाले व्यक्ति के नाम कटघोरा थाने में दर्ज कराई गई है। जिला पुलिस अधीक्षक को पत्र प्रेषित कर राशि वापस दिलाने की मांग की गई है।
जानकारी के अनुसार कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत छुरीकला निवासी गिरधारीलाल देवांगन ने अपनी पुत्री को नौकरी दिलाने के लिए नगर के ओमप्रकाश महापत्र उर्फ बबला महराज को 17 जनवरी 2017 को 90 हजार रुपये नगद दिया था, लेकिन वर्षों बीत जाने के बाद भी गिरधारी की पुत्री को नौकरी नहीं लगाई तो उसने ठगे जाने का अहसास होने पर अपनी राशि वापस लौटाने का आग्रह किया।
आरोप है कि ओमप्रकाश के द्वारा गिरधारी से गाली गलौच की गई व रुपए वापस नहीं किए गए। क्षुब्ध होकर गिरधारी ने 21 मई को ओमप्रकाश महापत्र उर्फ बबला महराज के विरुद्ध कटघोरा थाने में शिकायत करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर कार्रवाई एवं राशि वापस दिलाए जाने की मांग की है।