VIDEO: छत्तीसगढ़ : निर्माणाधीन पानी टंकी पर शराबियों ने की ऐसी हरकत… जाते-जाते बची जान… हुआ जमकर हंगामा…पहुंची पुलिस…

कोरबा। सरदार वल्लभभाई पटेल नगर में निर्माणाधीन पानी टंकी में करीब 33 मीटर ऊंचाई पर लगे सेटरिंग में कुछ लोग जा चढ़े और वहां शराब पीने लगे। सिगरेट पीने के दौरान आग की लौ लकड़ी की बल्ली में बंधी नारियल की रस्सी में आग लगी और देखते ही देखते आग भडक़ गई।
आनन-फानन में पांच लोग किसी तरह नीचे उतर अपनी जान बचाई। ऊपर में और भी लोगों के फंसे होने की बात सामने आई, जिसकी वजह से पुलिस काफी देर तक परेशान रही।
जानकारी के अनुसार शनिवार की रात करीब 8.30 बजे दर्री स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल नगर के कबीर भवन के बगल में एक पानी की टंकी का निर्माण कराया जा रहा। टंकी का काम लगभग 75 फीसद हो चुका है।
33 मीटर ऊंचाई के बाद वर्तमान में पानी का टैंक का निर्माण कार्य किया जा रहा है, वह भी लगभग आठ फीट ऊंचा बन चुका है। निर्माण कार्य की वजह से बांस लकड़ी की बल्ली एवं सेटरिंग प्लेट लगाई गई है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र के कुछ युवक शराब पीने ऊपर चढ़ गए।
इस दौरान अचानक आग लग गई और आग पूरी तरह भडक़ती इसके पहले घबराए युवक किसी तरह नीचे उतरे। माना जा रहा है कि सिगरेट जलाने के चक्कर में बांस में बंधी रस्सी में आग लग गई और देखते ही देखते फैल गई।
सबसे पहले 112 को इसकी सूचना दी गई, इसके साथ ही एक के बाद करते हुए सात दमकल स्थल पर पहुंची। काफी ऊंचाई पर आग लगने की वजह से पानी वहां नहीं पहुंच पा रहा था। एनटीपीसी की दमकल पहुंची, तब जाकर कुछ हद तक पानी का फोर्स लपटों तक पहुंचा। पूरी तरह लकड़ी की सेटरिंग जलने के बाद ही आग शांत हुआ।
जानकारी के अनुसार 33 मीटर ऊंचाई पर आग लगने से चिंगारी हवा के साथ उडक़र नीचे गिरने लगी। इससे आसपास क्षेत्र में निवासरत लोगों में भय का वातावरण व्याप्त हो गया। उन्हें भय था कि कहीं चिंगारी उडक़र उनके घर न पहुंच जाए।
इससे क्षेत्रवासी सहमे रहे और जब तक आग बुझ नहीं गई, तब तक वहां से नहीं हटे। पानी की टंकी पर ऊपर चढऩे वालों लोगों के संबंध में कुछ भी पता नहीं चल सका है। ये लोग कहां से आए थे और कब निर्माणाधीन टंकी में चढ़ गए। पुलिस मामले में जांच करने जुट गई है।
यह भी देखें :