ट्रेंडिंगवायरल

कोरोना वायरस : …अब आई पालतू जानवरों पर शामत…दहशत में लोग घरों के कुत्ते और बिल्लियों को मारकर गलियों में फेंक रहे…

चीन में कोरोना इस कदर खतरनाक हो चुका है कि अब वहां सडक़ पर लोगों के शव मिल रहे हैं। राह चलते लोग अचानक गिर रहे हैं। इसके अलावा स्थिति अब और भयावह हो गई जब लोग अपने पालतू जानवरों को मारकर गलियों में फेंक दे रहे हैं।

द सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन के कोरोना प्रभावित शहरों में पालतू जानवरों के मालिकों ने उनकी बिल्लियों और कुत्तों को अपार्टमेंट से बाहर फेंक दिया गया है। वे बाहर मरे हुए मिले हैं और उन्होंने ऐसा सिर्फ इस आधार पर किया क्योंकि ऐसा दावा किया गया कि पालतू जानवरों से भी कोरोना वायरस फैल रहा है।



रिपोर्ट के मुताबिक चीन के हेबई प्रांत के तियानजिन शहर में फ्लैट के बाहर गलियों में कुत्तों को पाया गया है। शंघाई में पांच बिल्लियों को भी मौत के घाट उतार दिया गया। स्थानीय लोगों ने स्पष्ट रूप से कहा कि वे पालतू जानवर थे।
WP-GROUP

चीन में कोरोना वायरस के कारण मृतकों की संख्या 300 के पार पहुंच गई है। वायरस ने अब महामारी का रूप ले लिया है। हर दिन कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की तादाद बढ़ती ही जा रही है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: प्रत्याशी के निधन से चुनाव स्थगित…अब इस तारीख को…

Back to top button
close