क्राइमदेश -विदेशस्लाइडर

Udaipur Kanhaiya Lal Murder: कोर्ट ने कन्हैयालाल की हत्या के आरोपियों से पूछा- तुम्हें चोट कैसे लगी? दोनों ने बताई ये वजह

उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के आरोपी रियाज और गौस मोहम्मद को जिला सत्र न्यायालय में पेश किया गया. कोर्ट में सुनवाई के दौरान जज ने रियाज और मोहम्मद गोस से पूछा कि तुम लोगों को चोट कैसे लगी. इसके जवाब में आरोपियों ने कहा कि हत्याकांड के बाद भागते वक्त चोट लग गई थी. दरअसल, एक आरोपी पेशी के दौरान चल नहीं पा रहा था, क्योंकि उसके पैर में चोट लगी थी. जबकि दूसरे आरोपी की उंगली में चोट लगी थी.

सुनवाई के बाद जज ने दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दियाा है. इसके साथ ही कोर्ट ने आदेश दिया कि शिनाख्त परेड से पहले दोनों आरोपियों का चेहरा ढंका हुआ रखना है.

दरअसल, कन्हैयालाल की हत्या के बाद उदयपुर में कई जगहों पर लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. राजसमंद में तनाव की स्थिति बनी हुई है. वहीं गुरुवा को सुनवाई के दौरान कोर्ट के अंदर वकीलों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. जबकि कोर्ट के बाहर भारी भीड़ मौजूद थी. जो कोर्ट परिसर के अंदर जाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन कोर्ट का एंट्री गेट बंद करके भारी पुलिस बल तैनात किया गया था.

उधर, सीएम अशोक गहलोत ने उदयपुर में पीड़ित परिवार से मुलाकात की और 51 लाख रुपये का चेक सौंपा. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि इस घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है, जिस तरह से हत्या की गई वो जघन्य अपराध है. हमने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों मुजरिमों को पकड़ लिया. रात भर में पता लगा लिया गया कि इनका अंतराष्ट्रीय संगठनों से संबंध था. इसका मतलब है कि यह घटना आंतकवाद से संबंधित थी.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471