Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुरसियासत

शाह के कोरबा दौरे पर भूपेश बोले हारी सीट पर फोकस कर रही बीजेपी…

गरियाबंद जिले के दौर पर रवाना हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल। सीएम गरियाबंद जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल। दौरे से पहले हेलीपैड में पत्रकारों से की विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किये। अमितशाह के प्रवास को लेकर मुख्यमंत्री ने बयान दिया है। उन्होंने दवा किया कि भारतीय जनता पार्टी जहां जहां चुनाव हारे है वहा वहा फोकस कर रहे है। अमित शाह भी उसी के तहत आ रहे है, प्रोटोकॉल के हिसाब से मैं भी जाऊंगा।

मख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा की तैयारी के हिसाब से अमितशाह आ रहे है। धर्मांतरण और संपरदायिकत ये 2 मुद्दे है जिन्हे लेकर भाजपा चल रही है। इन दोनो मुद्दे पर भाजपा की मास्टरी है पर हमारे मुद्दे कई है जिन्हें हम लेकर चल रहे है, लेकिन हमारी पार्टी ने विभिन्न मुद्दों और विभिन्न वर्ग के लोगो के विकास पर फोकस किया है। जैसे किसा गरीब, किसान,शिक्षा बेरोजगारी, और संस्कृति…

आदिवासी क्षेत्रों में राज्यपाल के दौरे पर कहा

संविधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को अपने अधिकारों का ध्यान रखना चाहिए, उसमे अतिक्रमण नहीं करना चाहिए। राज्य सरकार से सवाल करना उनके अधिकारों के बाहर है। बिल पारित होने के बाद हस्ताक्षर करना चाहिए। ये राजभवन के माध्यम से राजनीति कर रहे है।

राज्यपाल फील्ड में जाकर काम नही करती। मुख्यमंत्री का बड़ा बयान, बाकी राज्यों में तो राज्यपाल हस्ताक्षर कर रहे है, पर यहा राज्यपाल राजनीति कर रही है। न्यायपालिका और विधायिका के दायरे में रहकर सबको कार्य करना है। राज्यपाल राष्ट्रपति के प्रतिनिधि के रूप में यह है उनका फील्ड का काम नही है।

माइनिक ब्लॉक में आई तेजी पर कहा

राज्य की संपदा में आम जनता का अधिकार है। यहां मिनरल की कोई कमी नहीं है और इन्हीं संशाधनो से पिछली सरकार ने बड़ी बड़ी बिल्डिंग बनाई है। हमारे पास जो संसाधन है उसे हमने आम जनता मजदूरों गरीबों के लिए योजना बनाई। हमारी वित्तीय व्यवस्था बेहतर है।

भर्ती में हो रही देरी पर कहा, भारतीय जनता पार्टी की राजनीति का खामियाजा युवाओं को भुगतना पड़ रहा है। भारतीय जनता पार्टी के लोग पिछले दरवाजे से राजनीति कर रही है। अब तो कॉलेज का एडमिशन भी इससे प्रभावित हो रहा है। भाजपा नहीं चाहती युवाओं को उनका अधिकार मिले, हम भी लगातार अब इंतजार कर रहे है कुछ तो रास्ता निकलेगा।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471