Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

सुकमा में CRPF जवानों पर हमला करने वाले 5 कुख्यात उग्रवादी गिरफ्तार, गश्ती दल ने दबोचा

रायपुर. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले (Sukma District) में सुरक्षाबलों ने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार (Five Naxalites Arrested) किया है. इन नक्सलियों पर किस्टाराम क्षेत्र में बारूदी सुरंग लगाने का आरोप है जिसमें पिछले दिनों हुए विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के डिप्टी कमांडेंट शहीद हो गए थे. सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि किस्टाराम थाना (Kistaram Police Station) क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना के बाद शुक्रवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 208 कोबरा बटालियन, सीआरपीएफ और जिला बल के संयुक्त दल को गश्त पर रवाना किया गया था.



उन्होंने बताया कि दल जब कासाराम गांव के जंगल में था तभी तीन संदिग्ध व्यक्ति पुलिस दल को देखकर भागने लगे जिन्हें पुलिस दल ने घेराबंदी कर पकड़ लिया. अधिकारियों ने कहा कि पुलिस दल ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम कोमराम (20), सोढ़ी गंगा (40) और माड़वी देवा (35) बताया जो जनमिलिशिया सदस्य हैं.

उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने पूछताछ में कहा कि उन्होंने अपने दो साथियों को तिंगनपल्ली गांव के पास पुलिस की टोह लेने तथा जंगल में विस्फोटक पदार्थ छिपाने के लिए भेजा है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों से पूछताछ के बाद पुलिस दल को तिंगनपल्ली गांव की ओर भेजा गया तथा दो नक्सलियों माड़वी गंगा (24) और माड़वी दुधवा (20 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने नक्सलियों से कासाराम के जंगल से कोर्डेक्स वायर, जिलेटिन रॉड, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, आईईडी कन्टेनर, कुकर, टिफिन, विद्युत तार और बैटरी बरामद की है.

गिरफ्तार नक्सलियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि गिरफ्तार नक्सलियों ने खुलासा किया कि उन्होंने कासाराम गांव के जंगल में इस महीने की 13 तारीख को बारूदी सुरंग लगाई थी. उन्होंने कहा कि इसी बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट में कोबरा बटालियन के डिप्टी कमांडेंट विकास कुमार घायल हो गए थे और बाद में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार नक्सलियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471