Breaking Newsदेश -विदेशयूथस्लाइडर

31 दिसंबर को CBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान करेंगे शिक्षा मंत्री…

नई दिल्ली. कोरोना महामारी (Corona Epidemic) के कारण साल 2020 में बच्चों की पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ है. स्‍कूल अभी भी छात्रों की सेहत को ध्‍यान में रखते हुए ऑनलाइन पढ़ाई (Online Classes) ही करवा रहे हैं. इसी बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) ने कहा है कि वो 31 दिसंबर को CBSE बोर्ड की 10 वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान करेंगे.

शिक्षा मंत्री ने ट्वीट किया, ‘मैं 31 दिसंबर 2020 को शाम 6 बजे 10वीं और 12वीं कक्षा को बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान करूंगा.’ इससे पहले उन्होंने बताया था कि CBSE बोर्ड की 10 वीं और 12वीं की परीक्षाएं जनवरी या फरवरी में नहीं होंगी.



इससे पहले शिक्षा मंत्री निशंक ने बीते मंगलवार (22 दिसंबर) को कहा था कि मंगलवार को कहा था कि 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा जनवरी-फरवरी 2021 तक नहीं होगी और फरवरी के बाद परीक्षाएं कब कराईं जा सकती हैं. इस पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों स्‍कूलों से बात करने के बाद ही बोर्ड परीक्षा करवाए जाने का निर्णय लेने की बात कही थी. अब तक माना जा रहा है कि इसके बाद ही परीक्षा की तारीख का ऐलान किया जाएगा.

क्या ऑनलाइन होंगी परीक्षाएं?
सीबीएसई के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि बोर्ड परीक्षाओं को ऑनलाइन करवाने का कोई प्रस्ताव ही नहीं है. जैसे अब तक पेन और पेपर पर परीक्षाएं होती आईं हैं वैसे ही सामान्य लिखित रूप से इस बार होगी. सीबीएसई बोर्ड का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते स्वास्थ्य मंत्रालय, गृह मंत्रालय के आदेशों के अनुसार परीक्षाओं के संचालन की विस्तृत योजना बनाई जाएगी.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471