Breaking Newsट्रेंडिंगव्यापारस्लाइडर

आधार में नाम-पता बदलवाना हुआ चार गुना महंगा…अब देनी होगी इतनी कीमत…

नई दिल्ली। आधार कार्ड में अब नाम-पता बदलवाना और भी महंगा हो गया है। उसके लिए अब आपको पहले से चार गुना ज्यादा राशि अदा करना पड़़ेगा।

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आधार में बदलाव से जुड़ी सेवाओं के शुल्क में बदलाव किया है। अब उपभोक्ताओं को प्रत्येक बायोमीट्रिक अपडेट के लिए 100 रुपये का शुल्क देना होगा। इसके अलावा पता, फोन नंबर इत्यादि बदलवाने के लिए 50 रुपये देने होंगे।



यह पहले 25 रुपये था और जीएसटी लगकर कुल 30 रुपये पड़ता था। इसके अलावा ई-केवाईसी या ए-4 साइज के पेपर पर आधार के कलर प्रिंट आउट के लिए उपभोक्ताओं को 30 रुपए देने होंगे। यूआईडीएआई के अनुसार इससे अधिक फीस लेना गैरकानूनी होगा।

यह भी देखें : राम मंदिर विवाद: आज सुनवाई करेगी 5 जजों की संविधान पीठ 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471