Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

देश में कोरोना के मामले 84 लाख के पार, 24 घंटे में मिले 47638 नए मरीज, 670 की मौत

देश में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 84 लाख के पार हो गया है. 24 घंटे में कोरोना के 47 हजार 638 नए केस मिले और 670 लोगों की जान गई. अब तक 84 लाख 11 हजार 724 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 5 लाख 20 हजार 773 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 77 लाख 65 हजार 966 लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोना के संक्रमण से अब तक 1 लाख 24 हजार 985 मरीजों की मौत हो चुकी है.



देश में एक्टिव केसों में एक महीने से लगातार गिरावट आ रही है. इस मामले में भारत अब दूसरे से तीसरे नंबर पर आ गया है. यहां सिर्फ 4.34% मरीजों का इलाज चल रहा है. 26% के साथ अमेरिका पहले नंबर पर और 11% के साथ फ्रांस दूसरे नंबर पर है. इटली और बेल्जियम भी टॉप-5 देशों में शामिल हो गए हैं.

Back to top button
close