
रायपुर। राजधानी रायपुर में शनिवार देर रात को पेट्रोलिंग पर मोटरसायकल से निकले दो पुलिस कर्मियों में से एक पर निगरानीशुदा बदमाश ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। हालांकि घटना के बाद पुलिस ने आरोपी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।
सिविल लाइन थाना सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात सिविल लाइन थाने में पदस्थ आरक्षक बी महेश राव और विक्रम मधुकर एक मोटरसायकल वाहन से पेट्रोलिंग पर निकले थे। बताया जा रहा है कि जैसे ही वे तरुण नगर सामुदायिक भवन के पास पास पहुंचे वहां उनकी नजर निगरानीशुदा बदमाश बादल मेहरा पर गई जो लॉकडाउन में बिना किसी वजह से बाहर घूम रहा था। पुलिस कर्मियों ने आरोपी को रूकने के लिए कहा। इस पर आरोपी गुस्से में आकर गाली-गलौज करते हुए बी महेश राव के कमर पर चाकू से हमला कर दिया। हमले के बाद आरोपी भागने लगा जिसे लोगों की मदद से पकड़ा गया। घायल आरक्षक को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही है। बता दें कि आरोपी आदतन बदमाश प्रवृत्ति का है। इसके पूर्व भी उसके खिलाफ कई मामले थाने में दर्ज है।