छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़: सनातन धर्म पर ग़लत टिप्पणी करने वाले लोगों के खिलाफ SP कार्यालय धमतरी में दर्ज़ कराई गई रिपोर्ट…

छत्तीसगढ़: दिनों पहले छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा राम वन गमनपथ यात्रा का आयोजन किया गया था जिसपर कांकेर जिले में इसका विरोध किया गया था जिसपर प्रतीक सोनी द्वारा राम वनगमन पदयात्रा के विरोध के विरोध मे फेसबुक और समाचार पत्र पर अपना बयान डाला गया थाा।

  जिसपर कुछ असमाजिक लोगो ने सनातन धर्म पर और हमारे आराध्य देव प्रभू श्रीराम भगवान के खिलाफ अभ्रद टिप्पणी कर कमेंट बाक्स पर पोस्ट किया गया जिसकी स्किन शाट कि कापी संलग्न कर जिसमे कुछ नाम और उनके द्वारा पोस्ट किये कमेंट कि कापी है जिनके द्वारा अभ्रद टिप्पणी किया गया था प्रतीक सोनी का उद्देश्य कभी भी किसी कि वग्र-जाति, समाजिक यह धर्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं रहा धर्म के नाम पर हम सभी सदैव एक रहे यही उसका प्रयास रहता है ।

उसने जो इतिहास में था उसी को लिखा और उसके विचारों यह पोस्ट से किसी कि भावना आहत हुई हो तो उसके लिए प्रतीक सोनी द्वारा 17/12/20 को सोशल मीडिया पर खेद व्यक्त किया गया था और उसके पोस्ट को दुसरे दृष्टिकोण से न देखते हुए सनातन धर्म को एक रखने के प्रयास की नजर से देखते हुए उसपर लगाए गए सभी झुठे आरोपों को खारीज करने कि मांग धमतरी के राम भक्तो व्दारा कि गई है और सनातन हिन्दू धर्म और भगवान प्रभू श्रीराम पर अभ्रद टिप्पणी करने वालों के खिलाफ और समाज को दिग्भ्रमित करने देश को तोड़ने का प्रयास करने वाले ऐसे लोगों कि जांच करते हुए कठोर से कठोर कार्रवाई करने कि मांग धमतरी SP श्री बी पी राजभानू जी से कि गई है ।

साथ हि एक हफ्ते में प्रभू श्रीराम जी पर अभ्रद टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर सर्व हिंदू समाज का जिला स्तरीय उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन कि रहेगी ।

ज्ञापन देने वालों में प्रवीण साहू, कोमल संभाकर, सागर सोनी,नन्कू महाराज , अभिषेक साहू,आर्यन सोनी, जयदीप बिस्वास, मनोज पंजवानी, हेमन्त पाले , कुलेश राजक,संजय साहू, मोनीस राजपुत , अमन धुर्व, कामेश साहू , मोनू निर्मलकर, नोहर मीनपाल , सानू देवांगन , संजू यादव बढ़ी संख्या में राम भक्त उपस्थित थे ।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471