छत्तीसगढ़देश -विदेशस्लाइडर

इन राज्यों में दिवाली पर शीतलहर की संभावना… चक्रवाती हवाओं के बढ़ते प्रभाव से बारिश की चेतावनी जारी…

दक्षिणी अंडमान सागर और आसपास के भागों पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इसका सबसे ज्यादा असर दक्षिण-पूर्वी राजस्थान और इससे सटे भागों पर देखने को मिल रही है। जिससे उत्तरी-भारत में लगातार पारा लुढ़कता गिरता जा रहा है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान तटीय तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से भारी बारिश हो सकती है। वहीं, तमिलनाडु और केरल के भी कुछ हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है।

अगले 3-4 दिनों तक बारिश की उम्मीद नहीं
विभाग ने कहा कि अगर बारिश होती है तो कई राज्यों में दीवाली पर शीतलहर की संभावना बन सकती है। हालांकि अगले 3-4 दिनों तक दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ चंडीगढ़, अमृतसर, करनाल, अंबाला, हिसार, लुधियाना, पटियाला, चुरू, श्रीगंगानगर समेत उत्तर भारत के लगभग शहरों में बारिश की उम्मीद नहीं है। दिवाली पर भी इन शहरों में बारिश के आसार नहीं हैं। जबकि दिल्ली में प्रदूषण में काफी वृद्धि देखने को मिलेगी।



पिछले 24 घंटों में हुई बारिश
वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान तटीय और दक्षिणी तमिलनाडु के साथ दक्षिणी तटवर्ती आंध्र प्रदेश में भारी से मध्यम बारिश हुई। जबकि तमिलनाडु, दक्षिणी केरल, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली। हालांकि इस बीच हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहा।

समय से पहले आई सर्दी
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो उत्तर भारत के कुछ शहरों में लगभग 2 महीने से बारिश नहीं हुई है। लेकिन सर्दी समय से पहले ही आ गई है। जिसके चलते यहां के तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। मैदानी इलाकों में पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान जैसं शहरों का पारा औसत से नीचे पहुंच गया है। यहीं कारण है कि समय से पहले ही सर्दी आ गई है।

8 नवंबर का रिकॉर्ड
तापमान दिल्ली में 8 नवंबर को न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। चंडीगढ़ में 1 डिग्री कम 11 डिग्री, पटियाला में 2 डिग्री कम 10.5 डिग्री, भटिंडा में 2 डिग्री कम 9.4 डिग्री, हिसार में 5 डिग्री कम 9.8 डिग्री, करनाल में 3 डिग्री कम, रोहतक में 3 डिग्री कम 10.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

वहीं, उत्तर प्रदेश के मेरठ में सामान्य से 2 डिग्री कम 11.4 डिग्री, हरदोई में 2 डिग्री कम 14 डिग्री, शाहजहाँपुर में 3 डिग्री कम 9.8 डिग्री, वाराणसी में 3 डिग्री कम 12.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। जबकि राजस्थान के चुरू में सामान्य से 2 डिग्री कम 10.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471