Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

सड़क किनारे खड़ा ट्रक अचानक बना आग का गोला… ड्राइवर की जलकर मौत…

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में लोग उस समय भयभीत हो गए जब सड़क के किनारे खड़ा एक ट्रक अचानक आग का गोला बन गई. दुर्भाग्य से इस ट्रक का ड्राइवर आग में बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौत हो गई.

दरअसल, यह मामला वाराणसी के मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के लहरतारा बौलिया इलाके का है. यहां स्थित एक पेट्रोल पंप के नजदीक खड़े ट्रक में देर रात आग लग गई. जब तक वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते तब तक देखते ही देखते ट्रक आग के शोले में तब्दील हो गया.



इस घटना में ट्रक ड्राइवर की आग में घिर जाने से मौत हो गई. इस घटना का वीडियो भी सामने आ गया है. बताया जा रहा है कि ट्रक के अंदर ही ड्राइवर खाना बनाकर रहा था. उसी दौरान आग लगी और ड्राइवर को वहां से निकल पाने का मौका तक नहीं मिला.

सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू तो पा लिया, लेकिन ड्राइवर को नहीं बचाया जा सका. बाद में गाड़ी नंबर के आधार पर पता चला कि ट्रक चलाने वाला ड्राइवर फतेहपुर का रहने वाला था.

Back to top button
close