वायरल

Kiss करते वक्त भूल गया लड़की की शर्त…पहुंचा हॉस्पिटल…

किस करने के दौरान साथी की बात ना मानना एक युवक को भारी पड़ गया है। घटना अमेरिका के शहर डेट्रायट की है जहां युवती ने किस करने के तरीके से नाराज होकर अपने पार्टनर की जीभ काट दी।

55 साल की यूलेट वेगेवॉर्थ नाम की एक महिला ने अपनी मर्जी से एक पुरुष के साथ किस कर रही थी। महिला ने पुरुष से कहा था कि वह उसे फ्रेंच किस ना करे।



बार-बार मना करने पर भी जब पुरुष ने उसकी बात नहीं मानी तो यूलेट ने उसकी जीभ काट दी। घटना के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुरुष को अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस ने उस कमरे से पुरुष की लगभग एक इंच लंबी जीभ भी बरामद की है। प्रॉसिक्यूटर स्मिथ का कहना है कि अपने 27 साल के करियर में उन्होंने पहली बार ऐसी घटना देखी है।
WP-GROUP

जहां अस्पताल में पीड़ित पुरुष का इलाज चल रहा है, वहीं महिला को गंभीर हमला करने के आरोप में जेल भेज दिया गया है। पुरुष पर हमला करने के आरोप में महिला को एक साल की जेल और 1,000 डॉलर के जुर्माने की सजा सुनाई गई है। पूरे मामले की अगली सुनवाई 19 फरवरी को होगी।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: चुनाव ड्यूटी से लौट रहे कर्मचारियों व शिक्षकों से भरी बस नाले में गिरी…24 घायल और कई लोगों की हालत चिंताजनक…

Back to top button
close