अन्यस्लाइडर

कन्या-मीन राशि वालों के लिए दिन मुश्किल, आपकी राशि का आज कैसा रहेगा हाल?

मेष- धन लाभ के योग हैं, शुभ समाचार मिलेगा, करियर में सफलता मिलेगी.

वृषभ
वृषभ- मानसिक चिंताएं समाप्त होंगी, धन का लाभ होगा, संतान की उन्नति होगी.

मिथुन
मिथुन- छोटी यात्रा के योग हैं, परिवार में खुशहाली आएगी, करियर की समस्याएं हल होंगी.



कर्क
कर्क- व्यर्थ की चिंता हो सकती है, सेहत कमजोर रह सकती है, पीपल के वृक्ष में जल अर्पित करें.

सिंह
सिंह- परिवार की जिम्मेदारियां बढ़ेंगी, कारोबार की स्थिति ठीक रहेगी, विवाह तय हो सकता है.

कन्या
कन्या- व्यर्थ का विवाद हो सकता है, धन खर्च से समस्याएं बढ़ सकती हैं, वाणी पर काबू रखें.

तुला
तुला- धन लाभ के योग हैं, रिश्तों की समस्या हल होगी, करियर में सफलता मिलेगी.

वृश्चिक
वृश्चिक- सेहत का ध्यान रखें, करियर में लापरवाही ना करें, पीपल के वृक्ष में जल अर्पित करें.

धनु
धनु- दौड़-भाग रहेगी, मन में चिंता हो सकती है, काम में व्यस्तता रहेगी.



मकर
मकर- आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, करियर की स्थिति में सुधार होगा, पारिवारिक समस्याएं हल होंगी.

कुंभ
कुंभ- धन की समस्या में सुधार होगा, करियर में महत्वपूर्ण अवसर मिलेंगे, मानसिक चिंताएं खत्म होंगी.

मीन
मीन- करियर में तनाव हो सकता है, यात्रा में सावधानी रखें, जरूरी काम रुक सकता है.

Back to top button
close