छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: जनपद सदस्य तीन साल से पहुंचा रहा था नक्सलियों को सामान…साथी सहित गिरफ्तार…

कांकेर। बस्तर में आज एक जनपद सदस्य को नक्सलियों को सामान पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। साथ ही एक और सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है।

दोनों पर विगत 3 वर्षों से नक्सलियों को अंदरूनी क्षेत्रों में जाकर सामान सप्लाई करने का आरोप है।



जिले में नक्सलियों के शहरी नेटवर्क के माध्यम से रुपये-समान पहुंचाने वाले जनपद सदस्य मुकेश सलाम सहित एवं सहयोगी राजेन्द्र सलाम को कोईलीबेड़ा से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी जनपद सदस्य मुकेश सलाम एवं सहयोगी राजेन्द्र सलाम को विशेष अनुसंधान टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया है।



बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के सड़क निर्माण कार्य में लगे कंपनी लेंडमार्क इंजीनियर बिलासपुर एवं लेंडमार्क रायल इंजीनियर राजनांदगांव के ठेकेदार अजय जैन, कोमल वर्मा, तापस पालित आरोपीयों द्वारा सीधे तौर पर सड़क निर्माण कार्य के नाम पर नक्सलियों को जूता, वर्दी का कपड़ा, वायरलेस सेट, दवाई, बिजली तार, रुपये एवं अन्य सामग्री राजनांदगांव एवं अन्य शहरों से खरीदी कर पहुंचाया जाता रहा है।

आज गिरफ्तार जनपद सदस्य मुकेश सलाम एवं सहयोगी राजेन्द्र सलाम द्वारा नक्सली कमांडर राजू सलाम एवं भास्कर को अंदरूनी जंगलों में ले जाकर उक्त सामानों को दिए जाने का काम किया जा रहा था।



एडिसनल एसपी कांकेर कीर्तन राठौर ने बताया कि 6 सदस्यीय एसआईटी का गठन कर उक्त प्रकरण में शामिल आरोपियों कि पतासाजी एवं गिरफ्तारी लगातार जारी है।

आज 2 आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ इस मामले में अब तक 10 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है वहीं कुछ अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471