
एडिलेड. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में टीम इंडिया (Team India) गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलने एडिलेड के मैदान पर उतरेगी. दोनों टीमों के बीच पहला मैच गुलाबी गेंद से खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए एक दिन पहले ही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया गया है.
पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ओपनिंग करेंगे, जबकि ऋद्धिमान साहा को ऋषभ पंत पर तवज्जो दी गई है. कोहली के लिए यह मुकाबला काफी खास होगा, क्योंकि इस मैच के बाद वह अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए भारत लौट जाएंगे और उनकी गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे बाकी बचे तीन मैचों में टीम की कमान संभालेंगे.
कब खेला जाएगा टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच?
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 17 दिसंबर (गुरुवार) को खेला जाएगा.
कितने बजे शुरू होगा टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच?
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 09:30 बजे शुरू होगा.
कहां देख सकते हैं टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट?
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट सोनी नेटवर्क पर होगा.
कहां देख सकते हैं टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर देखी जा सकती हैं.