छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

11 बैलगाड़ी में धूमधाम से बारात लाया था अमेरिकन दूल्हा… महज तीन दिन बाद दुल्हन ने दर्ज कराया FIR… जानें वजह…

राजनांदगांव: बैलगाड़ी से बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचे दूल्हा की खुब प्रशांस हुई, लेकिन महज 3 दिनों बाद ही इस दूल्हा के पहले से ही शादीशुदा होने और उसके दो बच्चे होने की जानकारी वधु पक्ष को मिली। इसके बाद एनआरआई दूल्हे का मामला थाने तक पहुंच गया और दुल्हन की तरफ से दूल्हे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।



राजनांदगांव जिले के जंगलपुर गांव से महज 5 किलोमीटर दूर अर्जुनी गांव से अमेरिका में कार्यरत युवक ने छत्तीसगढ़ी परम्परानुसार 11 बैलगाड़ियों में बारात लाकर ऐतिहासिक शादी रची थी, जिसकी चर्चा भी दूर तक हुई। शादी तक तो सबकुछ ठीक था, लेकिन शादी के महज दो दिनों बाद ही वधु पक्ष को शैलेन्द्र के पहले से ही अमेरिका में शादीशुदा होने और उसके दो बच्चे होने का पता चला। इसके बाद शादी तोड़ने दुल्हन के परिजन दूल्हे के घर पहुंच गए।

पीड़िता ओनिशा साहू ने बताया कि शैलेन्द्र ने अमेरिका में भी ग्रीन कार्ड के चक्कर में वहीं की एक युवती से ब्याह रचाया था, जिससे 2 बच्चे हैं। वहीं लगभग 4 साल बाद शैलेन्द्र अमेरिका से अपने घर पहुंचा और समाज की ही युवती से अपनी पहली शादी की बात छुपाते हुए धोखे से शादी रचा ली। इस मामले में वधु पक्ष की शिकायत के बाद पुलिस ने वर पक्ष के लोगों से पूछताछ की और दूल्हा शैलेन्द्र को हिरासत में लिया है।



इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है जिसपर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। लड़की अब ये सब जानने के बाद दूल्हे के साथ नही रहना चाहती है, देर रात ही उसने अपने पिता और रिस्तेदारो के साथ थाने पहुंचकर दूल्हे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। दूल्हे के घर मे लड़के के दस्तावेज भी खंगाले गए, जिसमें लड़के की अमेरिकन पत्नी का नाम भी सामने आया है। अब इस पूरे मामले में पीड़ित वधु पक्ष न्याय के लिए कानून की शरण में पहुंचा है।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471