देश -विदेशसियासतस्लाइडर

महाराष्ट्र सरकार बीजेपी की मांग के आगे झुकी… बिल ना भर पाने से किसानों का बिजली कनेक्शन नहीं कटेगा…

महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र में बिल ना भर पाने की वजह से किसानों का बिजली कनेक्शन काट दिए जाने के महाविकास आघाडी सरकार के फैसले का बीजेपी ने आक्रामक तरीके से विरोध किया था. विपक्षी नेता देवेंद्र फडणवीस ने इस कार्रवाई को आसमानी आफत झेल रहे किसानों पर सुल्तानी आफत आना  बताया था.

इस मुद्दे पर अब तक चार बार सदन स्थगित किया गया. आखिर में  महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने मंगलवार को बिजली बिल ना भर पाने की हालत में किसानों के बिजली कनेक्शन काटने के फेसले को वापस ले लिया. साथ ही यह भी कहा कि जिनकी बिजली काट दी गई है, उनका कनेक्शन फिर से बहाल किया जाएगा.

अगले तीन महीने तक यानी जब तक फसलों की कटाई नहीं हो जाती, तब तक बिल ना भर पाने पर भी कनेक्शन हर हालत में बहाल रखा जाएगा.

नितिन राउत ने कहा कि तीन करोड़ उपभोक्ताओं वाली सरकारी बिजली वितरण कंपनी महावितरण को किसानों ने 34,000 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान नहीं किया है. इससे महावितरण पर 9,176 करोड़ रुपये का बकाया है और 20,268 करोड़ रुपये की देनदारी है.

सरकार ने पहले ही समय पर भुगतान करने वालों को दो फीसदी की छूट दी हुई है. महावितरण को चलाने के लिए बैंकों से कर्ज लेना पड़ता है. बिजली बिल जमा नहीं हो पाने से महावितरण अपनी देनदारियां नहीं पूरी कर पा रही है.

‘संकट के समय साथ दिया, अब कब तक बिजली बिल माफ हो?’
नितिन राउत ने कहा, महावितरण के कर्मचारियों ने कोविड काल में भी, चक्रवातीय तूफानों के वक्त भी दिन-रात लग कर काम किया. महावितरण के कई कर्मचारियों की इस दौरान जान चली गई. कई राज्यों में बिजली की कटौती हुई, लेकिन महाराष्ट्र में बिजली आपूर्ति जारी रही. महावितरण किसानों के बारे में सोचता है.

लेकिन ग्राहकों को भी यह सोचना जरूरी है कि महावितरण के कर्मचारियों का खर्च, दिन-प्रतिदिन महावितरण चलाने का खर्च. बैंकों की देनदारियां कैसे पूरी होंगी अगर बिल नहां भरे जाएंगे.  इन मुश्किलों को बताते हुए भी  विपक्ष के कड़े रुख के आगे नरम पड़ कर उर्जा मंत्री ने किसानों के बिजली कनेक्शन को बहाल करने की घोषणा की और यह साफ किया कि अगले तीन महीनों तक किसानों की बिजली बिल ना भर पाने की हालत में भी नहीं काटी जाएगी.

‘झुकती है आघाडी सरकार, झुकाने वाला चाहिए’
उर्जा मंत्री नितिन राउत द्वारा इस घोषणा के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने घोषणा का स्वागत किया. साथ ही उन्होंने महा विकास आघाडी सरकार पर ताने कसते हुए एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में कहा, ‘झुकती है आघाडी सरकार, झुकाने वाला चाहिए. आखिर महाविकास आघाडी सरकार को गरीब किसानों के हित के लिए झुकना पड़ा. बीजेपी किसानों के साथ आगे भी इतनी ही मजबूती से खड़ी रहेगी.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471