क्राइमदेश -विदेशवायरलस्लाइडर

लुटेरी दुल्हन: ससुरालियों को पिलाया जहरीला दूध… हजारों की नकदी और गहने ले उड़ी…

पानीपत. हरियाणा के पानीपत जिले के गांव नौल्था में एक नई नवेली दुल्हन हजारों रुपये की नकदी और गहने लेकर फरार हो गई. शादी (Marriage) को अभी सिर्फ 8 दिन ही हुए थे. दिनेश ने शादी कर घर बसाने के अच्छे खवाब देखे थे. न केवल शादी का सारा खर्च खुद उठाया, बल्कि दुल्हन (Bride) को नकदी से लेकर हजारों रुपये के जेवरात भी पहनाए. लेकिन, उन्‍हें क्या पता था की वह जो दुल्हन ला रहा है, वही उसे उजाड़ कर चली जाएगी.



दुल्हन ने भागने से पहले ससुरालियों को जहरीला दूध पिला दिया था. हालांकि, सभी खतरे से बाहर हैं, लेकिन एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. पुलिस ने दूल्‍हे की शिकायत पर आरोपी दुल्हन, उनकी बहन बिमलेश, जालपाड़ निवासी दिनेश, पत्नी, मां और पंडित कृष्ण के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, आरोपी दुल्हन की तलाश में जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.

दूल्हे ने ही शादी का सारा खर्च वहन किया
दिनेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी गत 2 दिसंबर को सुनीता गांव पावा, गली नं 7 अल्मोड़ा जिला उत्तराखंड के साथ हुई थी. बिचौलिया दिनेश, उसकी पत्नी व उसकी मां कृष्णा थे. उक्त लोगों से कृष्ण पंडित निवासी पलड़ी ने मिलवाया था. रिश्ता तय होने के बाद 2 दिसंबर को शादी होनी तय हुई. शादी में दहेज नहीं लिया गया, लेकिन दूल्हे ने ही शादी का सारा खर्च वहन किया.



जान से मारने की नीयत से जहर दिया
दुल्हन को सोने-चांदी के गहने और हजारों रुपये के कपड़े वर पक्ष से दिलवाए गए थे. हफ्ता भर ही हुआ था कि सुनीता ने यह हरकत कर दी. दिनेश ने बताया कि जहरीला दूध पीने के बाद वह और उनके माता-पिता बेहोश हो गए थे और उनकी आंखें अस्पताल में खुलीं. डॉक्टर ने बताया कि मारने की नीयत से जहर दिया गया था. गनीमत रही कि मौके पर पड़ोसी पहुंच गए और सभी को अस्पताल ले आए वरना बड़ा हादसा हो जाता.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471