छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: तेज रफ्तार ट्रक और स्कूटी ने जोरदार भिड़ंत… महिला की मौके पर मौत… ग्रामीणों ने ट्रक पर दिखाया आक्रोश…

राजधानी के उरला थाना क्षेत्र के सिलतरा इलाके में एक भीषण हादसा हो गया। स्कूटी पर सवार एक महिला को ट्रक ने टक्कर मार दिया।

महिला अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर पड़ी। ट्रक के सामने के पहियों की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला की स्कूटी भी ट्रक के सामने के हिस्से में फंस गया।

ट्रक आगे नहीं बढ़ पाया। एक्सीडेंट की आवाज सुनकर आस-पास मौजूद ग्रामीण भागकर वहां पहुंचे। लोगों की भीड़ ने ट्रक और उसके ड्राइवर को घेर लिया।

भीड़ ने ट्रक में तोड़-फोड़ शुरू कर दी। गालियां देते हुए लोगों ने ड्राइवर को ट्रक से नीचे उतारा और उसकी पिटाई कर दी। इस बीच किसी ने सिलतरा पुलिस चौकी में खबर कर दी।

पुलिस की टीम मौके पर पहुुंची और ड्राइवर को हिरासत में लिया गया। पुलिस से भी लोगों की बहस हो गई। अक्सर यहां भारी वाहनों की वजह से हादसे होते हैं इसलिए लोगों ने आक्रोश में चक्काजाम कर दिया सड़क पर ही बैठ गए।

धरसींवा थाने से पुलिस की दूसरी टीम भी पहुंंची। अफसरों की समझाईश के बाद ग्रामीण हटने को राजी हुआ और मामला शांत हुआ।

Back to top button
close