Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

कोरोना संक्रमण के 26,567 नए केस… 5 महीनों की सबसे कम रही संख्या…

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के मामलों के पाए जाने की संख्या में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. मंगलवार सुबह 8 बजे तक 24 घंटे में 26,567 करीब मामले आए और 385 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. यह आंकड़े पिछले 5 महीनों में सबसे कम हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में फिलहाल 4.10% केस एक्टिव हैं. वहीं 94.45 फीसदी मामले डिस्चार्ज हो चुके हैं. इसके साथ ही 1.45 फीसदी लोगों की मौत हो चुकी है.



मंत्रालय के अनुसार, देश में फिलहाल 3,83,866 एक्टिव केस, जबकि 91,78,946 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं, वहीं 1,40,958 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे में देश में 39,045 लोग ठीक हुए, जबकि एक्टिव केसों की संख्या में 12863 की कमी आई. वहीं लोगों 385 की मौत हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में फिलहाल 97,03,770 मामले हैं. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि सोमवार को देश में 10,26,399 लोगों की जांच की गई. अब तक देश भर में 14,88,14,055 लोगों की जांच हो चुकी है.

Back to top button