प्रेमिका ने दिया धोखा तो युवक ने करली खुदकुशी… मोबाइल चैट से हुआ मामले का खुलासा…

छह जुलाई को गांव फूस मंडी के रहने वाले 24 वर्षीय लवप्रीत सिंह ने खुदकुशी कर ली थी। घरवालों ने खुदकुशी का सही कारण पता नहीं होने के चलते आईपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई करवाते हुए लाश का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया था।
बीते दिनों जब लवप्रीत का मोबाइल फोन चेक किया गया तो पता चला कि उसने खुदकुशी गांव लेलेवाला की रहने वाली एक युवती व उसके कथित प्रेमी से परेशान होकर की थी। वह युवती उसके बेटे को धोखा दे रही थी।
मोबाइल चैटिंग के आधार पर थाना कैंट पुलिस ने अब आरोपित युवती जसप्रीत कौर और युवक गुरप्रीत सिंह निवासी गांव दाता जिला मोगा के खिलाफ खुदकुशी करने के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है। फिलहाल मामले में नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
कैंट पुलिस को शिकायत देकर नच्छतर सिंह ने बताया कि छह जुलाई को उसके 24 वर्षीय बेटे लवप्रीत ने घर में रखी कोई जहरीली चीज निगलकर खुदकुशी कर ली थी। उन्होंने मानसिक परेशानी मानते हुए मामले में कानूनी कार्रवाई नहीं करवाई। बीते दिनों जब उन्होंने अपने बेटे का माेबाइल फोन चेक किया तो उन्हें मालूम हुआ कि उसकी गांव लेलेवाला की रहने वाली जसप्रीत कौर से दोस्ती थी।
वह उसके साथ बातचीत करता था। वहीं जसप्रीत कौर उसके बेटे के अलावा आरोपित गुरप्रीत सिंह के साथ भी चैट करती थी। उसके गुरप्रीत के साथ संबंध भी थे, जिसका पता उसके बेटे का लग गया था।
युवती व उसका कथित प्रेमी उसके बेटे को मानसिक ताैर पर परेशान कर रहे थे और उसे धमका रहे थे। इसी परेशानी में उसने जीवनलीला खत्म करने जैसा खतरनाक कदम उठाया।
पुलिस ने युवक के मोबाइल से मिली चैट के आधार पर आरोपितों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपित युवती व युवक को जल्द ही गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी।