
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि बिग बॉस 14 दर्शकों के बीच अपना जादू चलाने में बुरी तरह नाकाम हुआ है. अपने पिछले सीजन्स की तरह यह शो इस बार प्रदर्शन नहीं कर पाया. सलमान खान का यह शो इस साल के सबसे कम टीआरपी वाले शोज में से एक है. इस बात का सबसे बड़ा कारण शो के प्रतियोगी हैं, जो दर्शकों का मनोरंजन करने में असमर्थ रहे.
अचानक एलिमिनेशन से लेकर प्रतियोगियों से उनके डीप और डार्क सीक्रेट उगलवाने तक, सबकुछ बिग बॉस 14 के मेकर्स ने अजमाया लेकिन अफसोस कुछ भी काम नहीं आ सका. पिछले वीकेंड का वार पर सलमान खान ने प्रतियोगियों को यह कहकर चौंका दिया था कि शो के फिनाले की तैयारी की जा रही है. सलमान ने बताया था कि सिर्फ चार प्रतियोगी ही शो के फिनाले तक जाएंगे और बाकी एलिमिनेट हो जाएंगे.
क्या बंद हो रहा है बिग बॉस 14?
एजाज खान और अभिनव शुक्ला ने फाइनल्स में अपनी जगह बना ली है. वही अली गोनी और कविता कौशिक शो छोड़ गए हैं. फिनाले वीक को लेकर बिग बॉस 14 चर्चा में बना हुआ है. लेकिन सभी के मन में यह सवाल है कि क्या यह शो अपने आधारित समय से एक महीने पहले खत्म हो जाएगा? तो बता दें कि ऐसा कुछ नहीं है.
बिग बॉस 14 जनवरी 2021 तक चलने वाला है और उससे पहला बंद नहीं होगा. यहां तक कि शो के मेकर्स जल्द ही विकास गुप्ता, राखी सावंत, अर्शी खान, राहुल महाजन, कश्मीरा शाह और मनु पंजाबी को चैलेंजर्स के रूप में लेकर आने वाले हैं. यह सभी मिलकर शो में वो मसाला लाएंगे जो शुरुआत में नहीं था. बताया जा रहा है कि अली गोनी बिग बॉस 14 में वापसी करेंगे, लेकिन इस बात की पुष्टि अभी नहीं हुई है.
खबर है कि चैलेंजर्स बिग बॉस के घर में जाकर प्रतियोगियों की जिंदगी को मुश्किल करने वाले हैं. ये देखने वाली बात होगी कि चैलेंजर्स का सामना करने के बाद कौन बिग बॉस 14 की ट्रॉफी को अपनी नाम करता है. फिलहाल एजाज खान और अभिनव शुक्ला, फाइनल्स में जगह बना चुके हैं. बची हुई दो लोगों की जगह के लिए रुबीना दिलैक, जैस्मिन भसीन, राहुल वैद्य और निक्की तंबोली लड़ाई कर रहे हैं.