क्राइमदेश -विदेश

राष्ट्रपति भवन के सुरक्षा गार्ड ने डाली बैंक में डकैती, … पढ़े पूरा मामला

जयपुर। राजस्थान के झुंझुनू जिले की एक बैंक में डकैती करने पहुंचे राष्ट्रपति भवन के सुरक्षा गार्ड सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार राष्ट्रपति भवन में लगे सुरक्षा गार्ड संदीप सिह शेखावत और उसके चार साथी शनिवार देर रात करीब दो बजे झुंझुंनू के गुढ़़ा गौडज़ी स्थित यूको बैंक में डकैती डालने पहुंचे थे। चारों ने बैंक का शटर ऊंचा कर स्ट्रांग रूम व अलमारियों के ताले तोड़ दिए। इसी बीच पास ही रहने वाले किशोर गजेंद्र सिंह ने बैंक के अंदर आवाजें सुनी तो उसने परिजनों को इसकी सूचना दी। गजेंद्र सिंह और उसके परिजनों ने बैंक का शटर ऊंचा उठा हुआ देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और चारों आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस थाना अधिकारी के अनुसार पक़ड़े गए आरोपियों में संदीप सिंह राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा में लगे अंगरक्षक दल (पीबीजी) का सदस्य है। वह पास के ही गांव किशोरपुरा का निवासी है। वह इन दिनों छुट्टी पर आया हुआ है। उसके साथियों में संजय सिंह, विकास मीणा और शक्ति सिंह शामिल हैं। ये सभी झुंझुनू जिले के निवासी हैं।

Back to top button
close