छत्तीसगढ़स्लाइडर

कोरोना काल के बाद अब पुन: क्षेत्र में सक्रिय हुई छत्तीसगढ़ की सबसे युवा जिला पंचायत अध्यक्ष निशा नेताम

बलरामपुर. जिला पंचायत की सामान्य सभा बैठक में शामिल होने समय से दो घंटे पूर्व जिला पंचायत कार्यालय पहुंची युवा जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री निशा नेताम जी नें आज जिला पंचायत कार्यालय बलरामपुर में संचालित सभी विभागों का मुआयना कर विभाग प्रमुखों से चल रही योजनाओं और संबंधित कार्यों की प्रगति के संबंध में विस्तृत जानकारी ली साथ ही आमजनों से जुड़े योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास,शिक्षा संबंधी निर्माण कार्यों, हितग्राही मूलक योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया।



वहीं युवाओं को ध्यान में रखते हुए जिले के स्कूलों और पंचायतों के खेल मैदानों के समतलीकरण व सभी गांवों को मुख्य मार्गों से जोड़ने हेतु जिले के समस्त पहुंचविहीन ग्रामों की सूची तैयार कर प्राथमिकता में लेकर विस्तृत कार्ययोजना बना पंचायतों से जल्द से जल्द प्रस्ताव मंगाकर इन्हें मनरेगा के तहत स्वीकृत प्रदान करने हेतू निर्देशित किया। वन अमले को तेजी से हो रहे जंगल कटाई पर रोक लगाने, आरक्षित वनों के भीतर स्थित नदियों से अवैध रेत उत्खनन को रोकने हेतु सख्ती बरतने को कहा।

जल संसाधन विभाग के प्रमुख से जिले में चल रही कार्यो की जानकारी लेते हुए जिले के समस्त क्षतिग्रस्त नहरों की मरम्मत तत्काल कराने निर्देशित किया ताकी रबि फसलों में सिंचाई के लिए जल की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा सके,धान खरीदी के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से मंडी में किसानों हेतु समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराने व खरीदी शुरू होने से पूर्व समस्त व्यवस्था चाक चौबंद करने हेतु निर्देशित किया।

Back to top button
close