Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

कोरोना की रफ्तार में आई तेजी… 24 घंटे में आए 41,810 नए केस, 496 की मौत…

तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों ने एक बार​ फिर पूरे देश को चिंता में डाल दिया है. देश के कई राज्यों में कोरोना (Corona) का ग्राफ एक बार फिर ऊपर चढ़ने लगा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना मरीजों की संख्या 94 लाख के करीब पहुंच गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण (COVID-19) के 41 हजार 810 नए केस सामने आए हैं, जबकि 496 लोगों की मौत हुई है. नए केस सामने आने के बाद देश में अबतक कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 93,92,919 हो गई है.



स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 88,02,267 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि देश में इस समय 4 लाख 53 हजार 956 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 36 हजार 696 हो गई है. आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 12,83,449 कोरोना जांच की गई है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,998 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमण की दर 7.24 प्रतिशत हो गई है, जो 23 अक्टूबर के बाद सबसे कम है. इस बीच राजधानी में रिकॉर्ड 69,051 नमूनों की जांच की गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक संक्रमण से 89 और लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद राजधानी में इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,998 हो गई है.

Back to top button