छत्तीसगढ़वायरल

छत्तीसगढ़ के 90 सीटों पर मतदान की समीक्षा करने 27 को पूनिया लेंगे बैठक

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो चरणों के लिए हुए मतदान के बाद अब हार-जीत के अनुमानों का दौर शुरू हो गया। एक तरफ जहां भाजपा 65 के साथ सरकार बनाने का दावा कर रही है वहीं कांग्रेस नेताओं ने भी इस बार परिवर्तन लहर के साथ ही कांग्रेस सरकार बनाने का दावा ठोक दिया है।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पी.एल.पुनिया ने 90 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान को लेकर 27 नवंबर को समीक्षा बैठक लेने वाले हैं। कांग्रेस नेताओं ने दावे के साथ कहा कि इस बार कांग्रेस की सरकार बन रही है। पीसीसी की बैठक के दौरान भूपेश बघेल ने सभी पदाधिकारियों से स्पष्ट कहा कि भाजपा को अपनी संभावित हार का डर सताने लगा है।

वहीं इससे पहले श्री बघेल बयान दे चुके हैं कि वे दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बना रहे हैं। साथ ही उन्होंने सभी प्रत्याशियों से वोटिंग रिपोर्ट मंगाई है। प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बगेल ने सभी कांग्रेस प्रत्याशियों और जिला, ब्लॉक कांग्रेस सतर्क रहने और निगरानी करने को कहा है। पार्टी को आशंका को सत्ताधारी दल के दबाव में प्रशासनिक अमला स्ट्रांग रूम में कैद मशीनों से छेड़छाड़ कर सकता है।

यह भी देखे : पार्टी के विरोध में काम करना पड़ा महंगा…AAP से किया 5 को निलंबित… 

Back to top button
close