अन्यस्लाइडर

तुला-वृश्चिक के खर्चों में बढ़ोतरी, आपकी राशि के लिए आज कैसा रहेगा दिन?

मेष- वैवाहिक जीवन में सुधार होगा, कारोबार में लाभ होगा, सेहत अच्छी रहेगी.

वृषभ
वृषभ- सेहत का ध्यान रखें, चिंता ना करें, धन की स्थिति में सुधार होगा.

मिथुन
मिथुन- संतान की उन्नति होगी, धन लाभ के योग हैं, चोट से बचें.



कर्क
कर्क- करियर में बदलाव के योग हैं, धन लाभ होगा, मानसिक चिंता दूर होगी.

सिंह
सिंह- करियर की समस्याएं दूर होंगी, आर्थिक लाभ होगा, मान-सम्मान बढ़ेगा.

कन्या
कन्या- धन का नुकसान हो सकता है, करियर में समस्या हो सकती है, दोपहर बाद स्थिति में सुधार होगा.

तुला
तुला- धन खर्च पर ध्यान दें, कारोबार में व्यस्तता रहेगी, सेहत का ध्यान रखें.

वृश्चिक
वृश्चिक- काम में व्यस्त रहेंगे, खर्च बढ़ेगा, मेहमान आ सकते हैं.

धनु
धनु- करियर में तरक्की मिलेगी, स्थान में परिवर्तन हो सकता है, सफलता मिलेगी.



मकर
मकर- मानसिक तनाव हो सकता है, काम के दबाव से परेशानी होगी, महिला के सहयोग से लाभ होगा.

कुंभ
कुंभ- काफी व्यस्तता रहेगी, धन की स्थिति में सुधार होगा, वाणी पर काबू रखें.

मीन
मीन- नौकरी में सुधार और परिवर्तन होगा, रुके हुए काम पूरे होंगे, यात्रा के योग हैं.

Back to top button
close