देश -विदेशवायरल

देखे वीडियो, आशिक की धुनाई, फोन पर कर रहा था परेशान

ऊना में दो युवकों का महिला को फोन पर तंग करना भारी पड़ गया। युवक मैहतपुर क्षेत्र की महिला को कई दिनों से फोन करके तंग कर रहा था। युवक की हरकतों से परेशान महिला ने उसे मिलने बुलाया। युवक अपने साथ दोस्त को भी लेकर पहुँचा था।




उनके आते ही महिला और उसके घरवालों ने दोनों को पीटना शुरु कर दिया। मामले की जानकारी जब वहां लोगों को हुई तो उन्होंने भी युवकों को जमकर लताड़ लगाई। वहां खड़े कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाया और पुरी कहानी के साथ वीडियो सोशल माडिया पर वायरल कर दिया।

यह भी देखेंस्टेशन में युवती को जबरदस्ती किया किस, देखें वीडियो

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=wmqZWd5KwuQ?rel=0]

Back to top button
close