छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़ विधानसभा: प्रदेश में उच्चदाब व निम्नदाब के कुल 12606 उद्योगों पर 486.89 करोड़ रूपये की राशि बकाया…

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में सत्ता पक्ष के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा के लिखित प्रश्रों के जवाब में बताया है कि 31 जनवरी 2022 की स्थिति में प्रदेश अंतर्गत उच्चदाब व निम्नदाब के कुल 12606 उद्योगों के विरूद्ध 486.89 करोड़ रूपये की राशि बकाया है।

मुख्यमंत्री बघेल ने बताया कि बकायेदार उद्योगों से बिल वसूली के लिए छग स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के विभागीय प्रतिनिधि व्यक्तिगत सम्पर्क कर बिल जमा करने के लिए निवेदन किया जा रहा है, उन्हें

प्रारंभिक नोटिस जारी भी जारी किया गया है। बिल जमा न करने की परिस्थितियों में लाईन विच्छेदन की कार्यवाही की गई तथा उपभोक्ताओं के विरूद्ध 567 बी फार्म, 334 सी फार्म, 93 आरआरसी फार्म एवं 04 प्रकरण न्यायालय में दर्ज कराई गई है। उपभोक्ताओं को उनके आग्रह पर किश्तों में भुगतान की सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि सभी बकायेदार उद्योगों से बकाया की राशि वसूली के लिए वितरण कंपनी द्वारा कार्यवाही की गई है।

Back to top button
close