दक्षिण के एक राज्यपाल पर यौन शोषण का आरोप!

गृह मंत्रालय को मिली शिकायत, जांच शुरु, पहले भी आ चुके हैं कई मामले सामने
नई दिल्ली। गर्वनर पर राजभवन पर वहां कार्य करने वाली एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। जिसकी शिकायत (गर्वनर के खिलाफ) गृह मंत्रालय को शिकायत मिली है कि राजभवन में काम करने वाली महिलाओं पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला जाता है। गृह मंत्रालय इन आरोपों की जांच करवा रहा है। जानकारी के मुताबिक, गृहमंत्रालय को भेजी गई शिकायत में कहा गया है कि राजभवन में काम करने वाली महिलाओं के साथ यौन शोषण किया जा रहा है। गवर्नर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालते हैं। गृह मंत्रालय ने आरोपी गवर्नर की पहचान गुप्त रखते हुए इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक गृह मंत्रालय ने जांच में लगी एजेंसी को इससे जुड़े कुछ निर्देश भी दिए हैं। यदि गवर्नर के खिलाफ आरोप साबित होता है, तो उनसे इस्तीफा लेकर कार्रवाई की जा सकती है। सरकार जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
पिछले साल जनवरी में मेघालय के गवर्नर वी. संगमुंगनाथन पर भी यौन शोषण का आरोप लगा था तब उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था। उन पर राजभवन को लेडीज क्लब जैसा बना देने का आरोप लगा था। राजभवन के सौ से ज्यादा कर्मचारियों ने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से उनकी शिकायत करके जांच कराने की मांग की थी। शिकायत में कहा गया था कि राजभवन एक ऐसा स्थान बन गया है, जहां राज्यपाल के प्रत्यक्ष आदेश से युवतियां अपनी मर्जी से आती-जाती हैं। कई की पहुंच सीधे उनके बेडरूम तक है। साल 2009 में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायण दत्त तिवारी की एक सेक्स सीडी सामने आई थी। उन दिनों वह आंध्र प्रदेश के राज्यपाल थे। एक दिन टीवी पर उनकी एक कथित सेक्स सीडी सामने आई, जिसने पूरे देश की राजनीति में भूचाल ला दिया। सीडी में एनडी तिवारी तीन महिलाओं संग आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे थे।