Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : आइसोलेशन सेंटर से फरार 2 कोरोना संदिग्ध गिरफ्तार…

जगदलपुर। मेकॉज के आइसोलेशन वार्ड से फरार हुए कोरोना संदिग्ध 02 मरीजों को परपा पुलिस ने धर दबोचा है। पुलिस की टीम ने इन दोनों संदिग्धों को सुकमा जिले के एर्राबोर में पुलिस द्वारा लगाए गए एमसीपी नाके से पकड़ा है।

आइसोलेशन वार्ड से फरार हुए यह दोनों संदिग्ध आंध्रप्रदेश के मैलावरम जिला विजयवाड़ा निवासी बी. वैंकेया और रामाकृष्णा किसी काम से बस्तर जिले में आए हुए थे।



संदिग्ध पाए जाने पर पुलिस ने इन्हें डिमरापाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना जांच के लिए भेजा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनो कोरोना संदिग्धों को डॉक्टरो ने ब्लड सैंपल लेकर रिपोर्ट आते तक इन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा था, लेकिन 25 अप्रैल की दरमियानी रात दोनों ही शख्स मौका देखकर डिमरापाल अस्पताल से फरार हो गए।



अस्पताल प्रबंधन द्वारा इसकी जानकारी सुबह पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लगातार इनकी खोजबीन कर रही थी।

इनकी तलाश में सुकमा जिले की ओर रवाना हुई पुलिस की एक टीम ने इन्हें एर्राबोर में लगाए गए एनसीपी में दोनों ही संदिग्धों को धर दबोचा।



आइसोलेशन वार्ड से फरार हुए इन संदिग्धों बी. वैंकेया और नाम रामाकृष्णा पर पुलिस ने धारा 188 ,259, 270, 427 और 34 एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। वहीं इन दोनों की ब्लड सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है।

Back to top button
close