
बालोद। बालोद जिला पंचायत से अब 28 जुलाई 2018 को तीनो वर्गों का (व्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक LB संवर्ग) एकीकृत सूची पुन: दावा आपत्ति हेतु जारी होगा।
शालेय शिक्षाकर्मी संघ बालोद जिलाध्यक्ष और प्रदेश मीडिया प्रभारी जितेन्द्र शर्मा ने जानकारी दी कि अभी जो सूची जारी हुई है वह नियोक्तावार हुई है, अर्थात वर्ग 3 की सूची जनपद सीईओ और 1 व 2 की सूची सीईओ जिला पंचायत,नगरीय निकाय सीएमओ द्वारा निकाली गई है। 28 जुलाई को सूची इन सबको एकजाई कर निकाली जाएगी। अर्थात वर्तमान जारी सूची में अब नगरीय निकाय के LB संवर्ग के साथियों के नाम सम्मलित होकर पुन: वरिष्ठता सूची तैयार की जा रही है।
इसी तरह सहायक शिक्षक LB का भी जिले से एकीकृत वरिष्ठता निर्धारित होगी।
अत: पूरे प्रदेश के समस्त जिलों में 28 जुलाई को जारी होने वाली यह एकीकृत वरिष्ठता सूची दावा आपत्ति करने के लिए अंतिम अवसर भी है ध्यान रखें। इसके बाद इस संवर्ग के सहायक शिक्षक को दावा आपत्ति का अवसर प्राप्त नहीं होगा जबकि शिक्षक को संभाग स्तर पर और व्याख्याता को राज्य स्तर पर एकीकृत वरिष्ठता जारी होने पर पुन: दावा आपत्ति का अवसर मिलेगा।
यहाँ भी देखे : पाकिस्तान चुनाव परिणाम : क्रिकेटर इमरान की लहर में ढेर हुए कई दिग्गज, फिर भी अभी बहुमत से दूर