क्राइमयूथवायरल

लड़कियों के PG में रात को घुस आया एक लड़का… और करने लगा अश्लील हरकतें… CCTV में दिखी आपत्तिजनक करतूतें… वायरल होते ही…

अहमदाबाद के पॉश इलाके नवरंगपुरा के एक पेईंग गेस्ट मकान में रात के वक्त एक अंजान लडक़ा घुस आया। उसने हॉल में सो रही लडक़ी के साथ अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दी। यह सारा मामला कमरे में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। घटना 14 जून की बताई जा रही है।



लेकिन लडक़ी ने बदनामी के डर से पुलिस में शिकायत नहीं की। वहीं इसका सीसीटीवी वायरल हो गया। इसके बाद खुद गुजरात महिला आयोग ने जांच के आदेश दिए। आयोग ने अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर के पास से इस मामले की रिपोर्ट मांगी है। सीसीटीवी सामने आते ही पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
WP-GROUP

वहीं, इस मामले में पीजी में रहने वाली लड़कियां काफी डर गई हैं। इस पीजी में रहने वाली एक लडक़ी जेनी का कहना है कि यह हादसा हमारी वॉर्डन के साथ हुआ, वह बीमार थी और दवाई लेकर सो रही थी।

यह भी देखें : 

प्रतिबंधित सीरप व टेबलेट के साथ युवक गिरफ्तार…ग्राहक की तलाश में खड़ा था…

Back to top button
close