Breaking Newsदेश -विदेश

घर में सिलिंडर फटने से लगी आग, हादसे में 6 लोगों की मौत…

हरियाणा के पानीपत में आज गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया है। एक घर में सिलेंडर ब्लास्ट से 6 लोगों की मौत हो गई है ।बताया गया है कि आज सुबह खाना बनाते वक्त सिलेंडर में अचानक से आग लग गई जिसकी चपेट में कई लोग आ गए और कमरे का दरवाजा नहीं खुल पाने के कारण इन सभी 6 लोगों की मौत हो ग।ई मरने वालों में पति-पत्नी और 4 बच्चे शामिल हैं।

घटना पानीपत तहसील कैंप क्षेत्र की है। सभी मृतक कैंप क्षेत्र में किराए पर रहते थे। घटना के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई और जांच में जुट गई। हालांकि आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है।

डीएसपी धर्मवीर खर्ब ने घटना पर जानकारी देते हुए बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि हादसा गैस लीकेज होने की वजह से हुआ है और घर के अंदर एक ही परिवार के 6 लोग सो रहे थे जिनमें पति पत्नी के अलावा 4 बच्चे भी शामिल थे।

Back to top button