Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

देश में कोरोना केस 90 लाख के करीब… 24 घंटे में आए 45,576 नए मामले…

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या भले ही कम हो रही हो लेकिन दिल्ली ने देश की धड़कन बढ़ा दी है. तेजी से नीचे जाते कोरोना (Corona) ग्राफ में एक बार फिर तेजी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना मरीजों की संख्सा 90 लाख के करीब पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण (COVID-19) के 45 हजार 576 नए केस सामने आए हैं, जबकि 585 लोगों की मौत हुई है. नए केस सामने आने के बाद देश में अबतक कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 89,58,483 हो गई है.



स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 83,83,602 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि देश में इस समय 4 लाख 43 हजार 303 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 31 हजार 578 हो गई है. आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 10,28,203 कोरोना जांच की गई है.

Back to top button
close