
छत्तीसगढ़ का खैरागढ़ विकासखंड स्थित मनोहर गौशाला में करीब साढ़े तीन साल से रह रही कामधेनु गाय `सौम्य` की पूछ 54 इंच लंबी है। जो किसी भी गाय के विश्व में सबसे लम्बी पूछ है गौशाला के मैनेजिंग ट्रस्टी पदम डाकलिया और राजेश बरलोटा ने बताया की छत्तीसगढ़ में मिलने वाली गायो की पूछ आमतौर पर 25 से 27 इंच लम्बी होती है, राजस्थान और हरियाणा की कुछ प्रजापतियों की गायो की पूछ 39 से 42 इंच तक मिलती है, पर सबसे लम्बी पूछ ब्राजील और ऑस्ट्रलिया की गायो की है, जो 46 से 47 इंच तक हो सकती है, पर गौशाला की गाय सौम्य की पूछ इनसे भी कही जकयडा लम्बी है। 15 अक्टूबर को दिल्ली से दो प्रतिनिधि मंडल के सदस्य यह पहुंच कर अलंकरण समारहो में मैनेजिंग ट्रस्टी पदम डाकलिया और राजेश बरलोटा सहित सदस्यों को यह अवार्ड प्रदान करेंगे। गौशाला के संचालकों का दावा है कि 12 साल की सौम्या इंसानी भाषा समझती है वह गौशाला के बछड़ों को दूध पिलाती है उसके चार थन मैं से सिर्फ एक थाने से ही दूध निकलता है इसके बावजूद वह गौशाला के 40 बच्चों का पेट भर्ती है अगर कोई व्यक्ति दूध निकालना चाहे तो वह एक कब से ज्यादा दूध नहीं देती गौशाला से गोमूत्र के अर्थ का निशुल्क वितरण किया जाता है इससे कई बीमारियों मेल लाभ मिलता है या अब तक 11000 बोतल बांटा जा चुका है इसके अलावा गौशाला में फिनाइल गोबर की मालाएं, गोबर से खाद बनाया जा रहा है गांव में कृषि समृद्धि बनाया गया है जो खाद के रूप में डाला जाएगा इसका पेटेंट भी करा लिया गया है दीपावली के लिए गोबर दीप बनाए जा रहे हैं गौरव अलंकरण से सम्मानित मनोहर गौशाला का संचालन 8 साल से किया जा रहा है।