Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: एक ट्रक शराब जब्त! पुलिस ने करीब 50 लाख कीमत की 320 पेटी महंगी शराब की बरामद…

कोरिया। कोरिया जिले के पोड़ी थाना क्षेत्र के नागपुर पुलिस चौकी के पास से महंगी शराब से भरा एक ट्रक जब्त किया है। यह ट्रक हरियाणा से शराब लेकर आ रहा था। यहां पकड़ी गई 320 पेटी शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई जा रही है। फिलहाल ट्रक छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया है।



मामले में पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है, अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि यह शराब किसकी है, ड्रायवर की तलाश की गई लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। जिले में पहली बार अंग्रेजी शराब की इतनी बड़ी खेप पर पुलिस ने नाकेबंदी कर कार्रवाई की है।

मुखबिर की सूचना पर सीएसपी चिरमिरी के नेतृत्व में पोड़ी थाना, नागपुर चौकी, खड़गवां थाना, मनेंद्रगढ़ थाना पुलिस ने अपने अपने क्षेत्र में नाकेबंदी की थी। इस दौरान नेशनल हाइवे और उनसे लिंक होने वाले रास्तों को सील किया गया था।

Back to top button
close