छत्तीसगढ़
सड़क पर शव रखकर चक्काजाम, जनअधिकार यात्रा के दौरान जला था युवक

रायगढ़। काग्रेंस की परिवर्तन यात्रा के दौरान आत्मदाह करने वाले जय चौहान का शव सोमवार को रायगढ़ पहुँचा तो उसके शव को रखकर घरवालों ने चक्काजमा किया। लोगों के इकट्ठा होने से जाने से वहां माहौल गरम हो गया था। मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को वहां आना पड़ा और उनकी समझाइश के बाद मामला शांत हुआ और फिर अंतिम यात्रा निकली। उल्लेखनीय है कि 21 जनवरी को जय चौहान ने कांग्रेस की जनअधिकार यात्रा के दौरान खुद पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली थी। जय चौहान अपना मकान तोड़े जाने से व्यथित था।