Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: कोरोना को गांव में आने से किया लॉक डाउन…गांवों में बाहरी लोगों का प्रवेश बंद…प्रवेश द्वार पर बनाया अस्थाई नाका…

रायपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने और अपने गांव की सुरक्षा के लिए कई गांवों के ग्रामीण अपने गांव के मेन गेट पर अस्थाई नाका बनाकर प्रतिबंधित कर दिया है। ताकि बाहर से लोग गांव में प्रवेश न कर सके। साथ ही ग्रामीण बाहर भी ना जा सके।

कोरोना वायरस के चलते प्रदेश में किए गए लॉक डाउन नियम का ग्रामीण अच्छे से पालन कर रहे हैं। ग्रामीण अब आम लोगों में जागरूकता लाने नये-नये तरकीब अपना रहे हैं। प्रदेश के अधिकांश गांवों में ग्राम के प्रवेश द्वार पर अस्थायी नाका बना कर बहारी लोगों के आने-जाने पर पहरा लगा दिया है।

राजधानी रायपुर से निकलते ही खरोरा मार्ग पर यह नजारा देखने को मिल रहा है। दोंदेकला हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से शुरू हुआ यह नजारा आगे ग्राम तर्रा, जरौद, चिचोली, तुलसी आदि ग्राम के जागरूक युवकों के द्वारा प्रवेश द्वार पर अस्थायी नाका बना कर बहारी लोगों के आने जाने पर पहरा लगा दिया है।

लोग लॉक डाउन का पालन करने के साथ बेवजह सड़क पर घूमने वालों पर लगाम लगाने के लिए एवं कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व एहतियात बरतते हुए यह कदम उठाया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है इस तरह से हम अपने ग्रामों में कोरोना वायरस बीमारी को नाका लगाकर प्रतिबंधित करते हुए लॉक डाउन कर दिया है।

Back to top button
close