Ed Raid in CG: CM बघेल के एडवाइजर, 2 OSD समेत कई व्यापारी के ठिकानों पर ED का छापा, CM के जन्मदिन पर ED का गिफ्ट …

in CG : रायपुर। केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ (Chhattisgarh) में फिर दबिश दी है। रायपुर और भिलाई में ईडी के छापे की सूची आ रही है। मिल रही जानकारी के अनुसार इस बार ईडी ने सूबे के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के करीबी और स्टाफ को निशाना बनाया है। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम CM के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा Political Advisor Vinod Verma के निवास पर जांच कर रही है।
साथ ही सीएम के ओएसडी OSD मनीष बंछोर, आशीष वर्मा और उनके एक करीबी कारोबारी विजय भाटिया के यहां भी छापे की कार्यवाही कर रही है। मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं। गौरतलब है की मुख्यमंत्री का आज जन्मदिन है ऐसे में ईडी के छापे को जनता बदले की भावना की नजर से देख रही है।
बता दें कि कथित शराब और कोयल परिवहन घोटाला को लेकर ईडी प्रदेश में लगता छापे की कार्यवाही कर रही है। इन दोनों मामलों में ईडी अब तक दर्जनभर से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें आईएएस समीर विश्नोई, रानू साहू और उप सचिव सौम्या चौरसिया सहित सीएम के कुछ करीबी नेता भी शामिल हैं।