
दुर्ग. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत बुधवार को जामगांव (एम) में लोगों को संबोधित किया। उन्होंने सबसे पहले मरवाही विधानसभा उपचुनाव में जीत पर सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा मरवाही जोगी नही कांग्रेस का गढ़ था। वहां की जीत इस बात का प्रमाण है। अब फर्जी जाति प्रमाणपत्र वाला चुनाव नहीं लड़ सकता। मरवाही उपचुनाव जीत के साथ ही छत्तीसगढ़ में भय और आतंक की राजनीति भी समाप्त हो गई है।
न्यायपालिका से कोई बड़ा नहीं
मुख्यमंत्री अपने निर्वाचन क्षेत्र का लगातार दौरा कर रहे हैं। इस बीच पत्रिका से बातचीत में मुख्यमंत्री ने जामगांव शराब कांड पर बोलते हुए कहा कि न्यायपालिका से बड़ा कोई नहीं हो सकता। कोई न्यायपालिका को नजर अंदाज कर यह कहें कि किसी को छोड़ दो तो यह संभव नहीं है। धरना प्रदर्शन और आंदोलन केवल सरकार को बदनाम करने की कोशिश थी। उन्होंने इस मामले में पुलिस की कार्रवाई व सांसद विजय बघेल सहित प्रदेश के आला भाजपा नेताओं के आंदोलन से जुड़े सवाल पर कहा कि शराब दुकान में जो कुछ हुआ उस पर पुलिस ने कार्रवाई की है।
अग्रिम जमानत नहीं मिली यह न्यायिक मामला है। इस पर शासन कुछ नहीं कर सकता। धरना प्रदर्शन और आंदोलन केवल सरकार को बदनाम करने की कोशिश थी। जिसे भाजपा का आंदोलन बताया जा रहा उसमें संगठन के लोग ही नहीं थे। मुख्यमंत्री ने समर्थकों से मिली जानकारी के हवाले से बताया कि आंदोलन के लिए पुलिस और प्रशासन से भी अनुमति नहीं ली गई थी।
हमने हर क्षेत्र में बेहतर काम किया
मुख्यमंत्री के रूप में अब तक कार्यकाल कोरोना से उपजी चुनौतियां के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बीच लोकसभा, नगरीय निकाय, पंचायतों के और तीन उप चुनाव हुए। इसके बाद कोरोना काल आया। कोरोना के विषम परिस्थितियों में भी हमारा परफार्मेंस अन्य राज्यों से बेहतर रहा। किसान, मजदूर, आदिवासी व वनांचल में रहने वाले लोगों के हितों में कई फैसले किए। किसानों को न्याय योजना की राशि दी। 26 लाख मजदूरों को मनरेगा में रोजगार दिया, वनांचल में करोड़ों के लघु वन उपज खरीदे।
गोधन न्याय योजना 1 लाख 30 लाख गौ-पालकों को 7 किस्तों में 47 करोड़ भुगतान किया। औद्योगिक क्षेत्र में बेहतर काम किया जिससे सबसे ज्यादा स्टील उत्पादन हुआ, सितंबर और अक्टूबर सबसे ज्यादा जीसीएसटी कलेक्ट हुआ। विद्युत उत्पादन बेहतर रहा, वाटर रिचार्जिंग में दो जिले पुरस्कृत हुए। यह ट्रेक रिकार्ड बता रहा है कि हमने सब क्षेत्रों में बेहतर काम किया।