अंतागढ़ टेपकांड: SIT ने मंतूराम सहित परिवार के बैंक खातों को खंगाला…चुनाव से नाम वापस लेने वाले 10 प्रत्याशियों के एकाउंट की भी होगी जांच…

रायपुर। एसआईटी ने अंतागढ़ टेपकांड की जांच तेज कर दी है। एसआईटी की टीम ने पूर्व विधायक मंतूराम पवार के बैंक खातों की जांच की है। मंतूराम के नाम से अंतागढ़ और भानुप्रतापुर के बैंकों में खाते हैं। एसआईटी टीम वहां पहुुंच कर एक-एक खातों को खंगाला है।
इन खातों में कब-कब रुपये जमा किए गए और कब-कब निकाले गए इसकी जांच की गई। साथ ही मंतूराम के पूूरे परिवार के बैंक खातों की भी जांच की गई है। इसके अलावा उन 10 प्रत्याशियों के भी बैंक खातों की जांच की है जिन लोगों ने चुनाव में नामांकन करने के बाद नाम वापस ले लिए थे।
अंतागढ़ टेपकांड मामले में रायपुर की पूर्व महापौर एवं कांग्रेस नेत्री किरणमई नायक के द्वारा राजधानी के पंडरी पुलिस थाना में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, विधायक अमित जोगी, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, पूर्व विधायक मंतूराम पवार एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के दामाद डॉ.पुनीत गुप्ता के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज कराई है। मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी और पैसों का प्रलोभन और भष्ट्राचार अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
सत्ता संभालते ही कांग्रेस सरकार ने अंतागढ़ टेपकांड की जांच के लिए एसआईटी गठित किया है। एसआईटी की टीम मामले की सूक्ष्मता से पड़ताल कर रही है। एसआईटी ने मामले में गवाह अमीन मेमन और फिरोज सिद्दीकी से पूछताछ की है। दोनों ने अहम खुलासे किए हैं।
यह भी देखें :