
रायपुर. इस बार दिवाली पर सिर्फ दाे घंटे ही पटाखे चलाए जा सकेंगे। रात 10 बजे के बाद पटाखा चलाने वालों पर पुलिस की गाज गिर सकती है। इसके लिए पटाखा चलाने और उसकी ध्वनि की तीव्रता पर पुलिस की टीम निगरानी करेगी। इस बार तीव्रता मापने के लिए शहरभर का प्रदूषण मापने 4 पाइंटों पर कंप्यूटराइज मशीनें लगाई हैं, जो ध्वनि की तीव्रता मापने 24 घंटे ऑन रहेंगी।
साथ ही, पुलिस टीम को प्रदूषण मापने की मशीनें मिली हैं, जो पेट्रोलिंग कर गली मोहल्लों से कॉलोनी तक में प्रदूषण मापती रहेंगी। इसके साथ पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीमें पटाखा दुकानों की जांच कर रही हैं। दिवाली के दिन की सुरक्षा का खाका तैयार हो गया है। प्रत्येक थाना प्रभारी को पटाखा चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का फरमान जारी किया गया है।
वहीं, धनतेरस पर बाजारों में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए गोलबाजार, सदरबाजार, मालवीय रोड और शास्त्री बाजार में वाहनों की पार्किंग का पर्याप्त इंतजाम किया है।